Switch to the dark mode that's kinder on your eyes at night time.

Switch to the light mode that's kinder on your eyes at day time.

Menu

Switch to the dark mode that's kinder on your eyes at night time.

Switch to the light mode that's kinder on your eyes at day time.

Menu

अराजकता और अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में, Suvichar in Hindi कभी-कभी हमें अपने दिन को पूरा करने के लिए थोड़ी प्रेरणा की जरूरत होती है। Suvichar, हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान कर सकता है। इस लेख में, हम 200+ Suvichar in Hindi प्रस्तुत करते हैं जो आपको बेहतर जीवन जीने में मदद कर सकते हैं।

100+ Suvichar in Hindi with Pictures

Random nature image

© Avsarhub.com
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Email

Table of Contents

Best Suvichar in Hindi

  • “किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है I”
  • “Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I””अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I”
  • “दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I”
  • “शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I”
  • “जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I”
  • “बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I”
  • “जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I”
  • “अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I”
Suvichar in Hindi image avsarhub
Suvichar in Hindi image avsarhub

Suvichar in Hindi for Success

  • “जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I”
  • “मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I”
  • “सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I””जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I”
  • “तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I”
  • “हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है I”
  • “कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I”
  • “Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I”
  • “पैसा ही नहीं एक मात्र Measurement है सफलता की I”
  • Success Quotes In Hindi
  • “जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I”
  • “अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”
  • “कहते सब है Dont Judge Me , लेकिन करते सब है I”

Suvichar in Hindi for Students

  • “जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”
  • “या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे I”
  • “जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I”
  • “अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I”Motivational Thought in Hindi for Students
  • “अगर कुछ सीखना है तो अपने Past से सीखो I”
  • “कभी कभी सफर ज्यादा खूबशूरत होती है, मंजिल से I”
  • “जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I”

Motivational Suvichar in Hindi

  • “वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है I”
  • “चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है I”
  • “लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते I”
  • “ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है I”
  • “खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I””इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जायI”
  • “जब सब करते है वही हम करते है तो क्यों करते है I”

Motivational Life Suvichar in Hindi

  • “ऐसी मेहनत ही क्या,जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए I”
  • “कपडे तो Branded खरीद सकते है, लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I””पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”
  • मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
  • “कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।”
  • “उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”
  • “यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”
  • “हौसला होना चाहिए, Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।”

Two-Line Motivational Suvichar in Hindi

  • “अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”
  • “चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !!”
  • “जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!”
  • “परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।”
  • “जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है ।”
  • “कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं ।”
  • “फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।”

Suvichar in Reality Life Quotes in Hindi emphasizes the importance of looking beyond appearances and seeking the truth. It reminds us that what we see on the surface may not always be an accurate reflection of reality, and that we should not be quick to judge based on appearances alone.

Inspirational Suvichar in Hindi

  • “जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते ।”
  • “मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है ।”
  • “Business वही करते हैं जो खुद पर भरोसा करते हैं ।”
  • “अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।”
  • “उम्मीद के बिना डर नहीं होता, और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।”
  • “या तो दिन आपके अनुसार चलता है या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।”
  • “जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।”
  • “ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है।”

Motivational Thought Suvichar in Hindi

  • “शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है।””अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं।”
  • “सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।”
  • “आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।”
  • “काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।”
  • “बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।”
  • “बढ़ता वही है जो बदलता है।””कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।”
  • “आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।””अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।”
  • “खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।””तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना ।”
  • “एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम, करनी में ज़्यादा सफल होता है ।””महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।”
  • “यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।”
  • “अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है ।”
  • “सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते ।”
  • “कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।”
  • “अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।””अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।”

Other Links –

Sarkari Jobs

Admit Cards

Collage Admission

Engineering Jobs

MBA Jobs

Medical Jobs

Sarkari results syllabus

Answers Key

Play Cube Game 

Motivational Life Suvichar in Hindi

  • “आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ।”
  • “संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।”
  • “जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें ।”
  • “बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है ।”आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है, कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी।””समस्या का गुलाम बनने वाले कभी खुद के भाग्य का निर्माता नहीं बन पाते।”
  • “अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा।”
  • “आदतों को सफल बनाओ, आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे।”
  • “आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये, बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए।”
  • “हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है।”
  • “सफल होने के लिए आपको अपने काम से प्यार करना पड़ेगा।””हमें अपना सपना जीने में बहुत डर लगता है, इसीलिए हर कोई अपना सपना नहीं जी पाता।”
  • “गलती करने से मत डरिये, अगर सफलता पाना चाहते हैं तो गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें।”
  • “उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं।””वो व्यक्ति कुछ नहीं पा सकता, जिसने उम्मीद खो दी है।”

Best Motivational Life Suvichar in Hindi

  • “काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे।”
  • “प्रयास करने का एक सबूत होती है गलतियां।”
  • “मेहनत पर ऐतबार करने वालों को अपने काम में खुदा नजर आता है।”
  • “ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा।”
  • “मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है।”
  • “हार पहनने के लिए, हार को हराना पड़ता है।””घमंड तुम नहीं, तुम पर कर सकें कुछ ऐसा करो।”
  • “जीने का हुनर सीख लिया, वहां भी सब्र कर खुद को जहाँ बेसब्र होना था।”
  • “तैयारी ही सफलता है।”
  • बीच रास्ते पे तड्प रहा था, वो पुरी कायनात उसके दर्द को देखकर अफ़सोस करती रही बजाय इसके के उसे बचा सके।
  • अपने अंदर अक्सर बदलाव लाते रहो परिस्थिति अपने आप सही हो जाएगी।
  • मेरे हद को नहीं जान पाओगे, मुझे आजमाओगे तो मिट्टी में मिल जाओगे।
  • मेरे वजूद को ना मापिए, इसे मापने में आपका जीवन बीत जाएगा।
  • मेरे हौसले के आगे मुसीबतो ने भी घुट्ने टेके हैं।
  • जो लिखा जा चुका उसे फ़िर से दोहराओ ,कुछ अलग करो कुछ अपना करो।महान लोगों की कब तक सुनोगे, अब तो महान बनने कि दौड़ में शामिल हो जाओ।
  • अच्छे समय में साथ बैठो या ना बैठो, पर बुरे समय में सबके साथ रहना।
  • तुम्हारे शब्द सब कुछ बयां नहीं कर पा रहे, पर तुम्हारा वक्त सब कुछ बयां करता जा रहा।
  • गिर गया था एक दिन रास्ते में, पर तुरंत उठा और आगे बढ़ गया।
  • सही करना है तो गलत से मत डरो, काम वो करो जो तुम्हे सहि लगे।
  • आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता, खुद से बात करिए, सारी समस्याएं खुद ब खुद खत्म हो जाएंगी।
  • साथ मत मांगो किसी का, खुद के साथ निकलो मंज़िल तुम्हारे पास होगी।हौसलों से समझौता मत करना, मंज़िल तुमसे समझौता नहीं करेगी।

Life Suvichar in Hindi

  • हालात सुधारने निकले हो, पहले खुद को तो सम्हाल लो।
  • तुम्हारी सफ़लता तब है, जब तुम मानोगे कि दुनिया बहुत बड़ी है, यहां हर इंसान अपने में सही है।कोशिश करते रहो, कुछ नहीं तो अनुभव तो बेहद खास ही मिलेगा।
  • बहाने बना रहे हो, जीत चाहिये या हार?
  • इस दुनिया में सबसे अलग दिखोगे, अभी जितना अन्धेरे में हो कल उतना ही उजाले में रहोगे।
  • रास्ते का मज़ा लो मंज़िल का नहीं, मंज़िल तुम्हारा पता खुद ले लेगी।
  • गर झुक गए सिर तो मेहनत किस काम की।
  • मैं तुम्हें समझ नहीं आऊंगा क्योंकि खुली किताब को समझना मुश्किल होता है।
  • क्यों चिकने पत्थर पे चलते हो, अक्सर पैर फ़िसल जाएंगे, मिट्टी पे चलो पकड़ अच्छी रहेगी।राहों पर कितने कांटे हैं चलना भी जरुरी है, पता है कि हर तरफ़ कांटे पड़े हैं पर ईरादे तो बड़े हैं।
  • हीरे सा बनो जो अंधेरो में भी चमकता है।

Positive Suvichar in Hindi

  • गुरुर मत करना अपने हुनर का, वरना तुम्हारे हुनर को नज़र लग जाएगी।सीखाया नहीं जाता कि उड़ना कैसे है, जिनको मंजिल कि तलाश होती है वो खुद उड़ान भर लेते हैं।
  • जो दिये जलाए हैं तूने हौसलों के उन्हे जलने देना, इन आँधियों में दम नहीं उसे बुझाने की।
  • कितने विशेष हो तुम ये शायद तुम्हे पता नहीं, समय रहते पता कर लो वरना शेष ही बच पाओगे।
  • साहस है तो जिससे डरते हो उसका सामना करो।
  • सारी दुनिया कमज़ोर करने पर अड़ी है और हम मजबूत होने में।अकेलेपन से गुज़र रहे हो मतलब सही रास्ते पर चल रहे हो।
  • इतना मेहनत करते हो फ़िर भी Success से डरते हो?आपको खुद लड़ना होगा इस दुनिया में जीतने के लिए।
  • ये हद में रहना नहीं आता मुझे, मुझे हद को पार करना बखूबी आता है।
  • मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो, सफलता जरूर मिलेगी।

कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो, किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।

Positive Suvichar in Hindi

  • जो ज़मीन से उठते है, उन्हीं का नाम आसमां तक फैलता है।तेरी तैयारी में कुछ कमी है, कोई नहीं अभी मंज़िल तक आने बहुत समय है।
  • सफल होने के लिए तैयार रहना बहुत जरुरी है।
  • इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, हौसलों की जरुरत होती है।
  • जो फैसला कर के चलते है, वही अपना कल बदलते है।
  • कुछ बदलने के लिए नहीं, बदलाव लाने के लिए काम करो।
  • जो असफलता से भागते है, सफलता उन से भागती है।
  • असली सफलता अपने आप को खुश रखने में है।
  • सफल वही है जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।
  • सफल वही है जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।
  • ज़िंदगी में काम कर, ज़िंदगी को आसान नहीं, महान बनाकामयाबी उतनी बड़ी हो सकती है, जितनी बड़ी आपकी सोचसोच की वजह से कोई मालिक होता है, और कोई नौकर।
  • टालने वाले नहीं, कुछ करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है।जो वक्त के साथ साथ अपने आप को बदलता है, वही अपने हिसाब से दुनिया की बदल सकता है।
  • हारता तो हर कोई है ज़िंदगी में, लेकिन जीतता वो है जो उससे सीखता है।जीतने और हारने वालों में बस फर्क इतना सा है, वो हारने वालों ने हार मान ली और जीतने वालों ने हार नहीं मानी।
  • जो आज में काम करता है, वही आगे राज करता है।
  • तब तक काम करो, जब तुम्हें अपने आप पर गर्व ना हो।
  • जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, फिर डर को भी उन से डर लगता है।
  • जिन्हें अपने काम से प्यार होता है वो, Friday का इंतज़ार नहीं करते है।इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है, बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए।
  • जो अपने आप को अच्छे से समझते है, फिर उन्हें किसी और से कुछ और समझने की जरुरत नहीं है।
  • तुम्हारे जीतने का संभावना अन्नत है, कोशिश करके तो देखो।
  • युद्ध बस अपने विरुद्ध होनी चाहिए।
  • जो इंसान जिद्दी है, उसके लिए हर मुकाम आसान है।
  • अपने मंज़िल तक पहुंचने का रास्ता खुद बनाओ, किसी के इंतज़ार में मत बैठोवक्त और हालत को तुम्हारे आगे झुकना पड़े, कुछ ऐसा कर गुज़रोकुछ हांसिल करने वाले किसी का इंतज़ार नहीं करते है, वो बस अपने राह पर निकल जाते है।

Life Suvichar in Hindi

  • भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनोतुम्हारी कामयाबी सिर्फ तुम्हारी वजह से रुकी हुई है।
  • जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
  • जो अपने मकशद के साथ सौदा नहीं करते है, वो मंज़िल पर ही नज़र आते हैतू वो कर जो तुम से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है।
  • अपनी कमी को सही करने वाला ही, दुनियां में शिखर पर होता है।
  • दुनिया नीचे खींचना सबको चाहती है, चढ़ने वाले फिर भी चढ़ जाते हैदिमाग तेज़ हो या ना हो, मेहनत तेज़ होनी चाहिएसफल वही होता है, जो अपने समय की कदर करता है।
  • जिन्हें सफल होना होता है, वो किसी और चीजों में अपना वक्त बर्बाद नहीं करते है।
  • हर सफलता के पीछे बड़ी मेहनत छुपी होती है।वक्त के साथ जो चलते है, उनके पीछे पूरी दुनिया चलती है।
  • बेहतर से बेहतरीन होने के लिए, अपने कमी पर काम करना बहुत जरुरी है।
  • जिनके इरादे मजबूत होते है, वो बस अपने लिए काम करते है।
  • असफलता पर अगर मेहनत की रंग जाय तो, वो सफलता में बदल जायेगी।
  • सफल इंसान की कहानी भी वही है, बस लिखने का तरीका अलग है।
  • किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेतीये मंज़िल सूना सा है, लगता है कोई तूफ़ान आने को हैमुकाबला गर बराबरी का हो तो जंग में हथियार नहीं गिनते। 
  • शिकार तो कायर करते हैं, बहादुर जंग लड़ते हैं।
  • तूफ़ान भी खौफ़ खाएगा, जब बन रण में वीर तू आएगा

Suvichar in Hindi for Students

  • सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये भी कमज़ोर पड़ गई।मैं वो खामोश पटाखा हूँ के जब शोर मचाए तो आतिशबाजी कर दे।
  • विश्वास करो कि मुझमे बल है और वो बल जो किसी और में नहीं।
  • तमन्ना इतनी है कि गर मुकद्दर रूठ जाए तो हौसला बुलन्द हो।
  • किस्मत हमेशा बहादुर का साथ देती है।
  • मेरी गहराई इतनी है कि अगर तुम देखना भी चाहोगे तो डूब जाओगे।
  • आशाएं गर बुलंद हो तो, निराशा छोटी पड़ जाती है।
  • सफलता पहचान की मोहताज नहीं होती, सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है।
  • एक समय में एक काम करो, काम पूर्ण नहीं परिपूर्ण होगा।
  • समय के साथ चलो वरना समय आगे निकला तो तुम पीछे रह जाओगे।
  • लक्ष्य प्रबल हो तो मंज़िल घुटने टेक देती है।सफल व्यक्ति कभी निराश-हताश नहीं होता।
  • परिणाम कुछ भी हो गर रास्ते का मजा नहीं लिया, तो परिणाम अधूरा रह जायेगा।
  • कुछ आसान नहीं, कठिन परिश्रम करने वाला ही सिंहासन का मजा लेता है।
  • गर मुकद्दर का सिकन्दर बनना है, तो मेहनत को चुनना होगा न कि किस्मत को।
  • सलामती चाहते हो तो सपने जाग कर देखो।
  • नींद टूट जाएगी जब सपने बड़े होंगे।
  • सो रहे हो, ज़िन्दगी खोने का इरादा है क्या?
  • क्यों-क्यों पल-पल बहती धारा है, क्यों इसमे कोई शोर नहीं।
  • जाँबाज़ परिंदा है, तू कोई हारा हुआ विहंग नहीं।
  • न हकीकत है तुझसे न हि कोई शिकायत, ज़िन्दगी है ये जनाब यहाँ सच झूठ और झूठ सच।

Best Suvichar in Hindi

  • हार क्या है, किंचित भयभीत न हो जीत पे तेरे दुश्मन भी नाचेंगे।
  • के आज तू जिस बात पे रो रहा है वो एक दिन तेरी प्यारी याद होने वाली है।
  • सब कुछ सम्भव है अब क्यों कि अब तो पत्थर पे भी पौधे उगने लगेहैं!
  • जाता कहाँ है यूं मुसाफ़िर की तरह, अब वक्त तेरा आने वाला है।के यूंही हासिल नहीं होते सपने, इनके लिए खुद को तोड़ना पड़ता है।
  • मेहनत गर सोचने से होती तो हर एक इंसान आज मेहनती होता।
  • आजाद परिंदा हूँ मैं, आसमान में उड़ना नहीं आसमां को चीरना चाहता हूँ मैं।
  • आज का दिन बीत गया चलो अब कल की सोचते हैं।
  • शमा तुझसे पूछेगा तू है कौन बताना, मैं हूँ पतंग जो आसमां में उड़ता हूँ।
  • खामोशी से की गई मेहनत एक दिन जरूर शोर मचाती है।
  • जब खो चुके हो सब कुछ, तो अब अपना बन के देखो न।
  • कोशिश करो सोचो नहीं, अब सोचने का वक्त नहीं।
  • ज़िंदा हो या ज़िन्दगानी कि कशिश लिख रहे होइम्तेहान तेरे खत्म नहीं होंगे, मेहनत कर ये वक्त अभी नहीं रुकेगा।
  • कद्र न करने वालो को ज़िंदगी से निकाल देना ही बेहतर है!ख्वाब छोटा है पर हौसले थोड़ी!
  • जब तक भोर में अंधेरा है तब तक मेरी मेहनत जारी रहेगी।
  • कहानी कुछ भी हो, उस कहानी का हर हिस्सा मेरे बिना अधूरा है।
  • हानि लाभ तो चलता रहेगा हौसला और खुद पे भरोसा कम मत होने देना!
  • स्वाभिमानी बनना अभिमानी नहीं।
  • खुद का काम खुद से किया करो वरना काम धोखा देकर अधूरा छोड़ सकती है।
  • जुनून है तो बढ़ता क्यों है, उठा चन्द्रहास और पर्वत चीर दे।
  • किताबों से दोस्ती कर वो तुझे एक दिन बड़ी पार्टी देगी।
  • Pen एक ऐसा हथियार है जिससे तू अपनी सारी ख्वाहिश पूरी कर सकता है।

 

Back to Top